15 अगस्त 1947 की स्वातंत्र्य विला अपने साथ उत्तरदायित्व का अंबार भी लायी । तत्पुर्व बीकानेर की शिक्षा परिस्थिति ना संतोषप्रद थी और ना अभ्युदयकारक । महिला शिक्षा की स्थिति तो और भी चिन्त्य थी। निरक्षरता और शिक्षा का स्वरूप उतना भयावह नहीं था जितना भयंकर रूप शिक्षा विमुख तत्वों का था किसी भी शिक्षा प्रेमी को शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए थोड़ा संघर्ष करना यहां अनिवार्य था।निरक्षरता को साक्षरता में परिणत करने के लिए निरंतर धैर्यशील प्रयास और दुःशक्ति प्रतिगामी तत्वों से संघर्ष ।
मंडल का समस्त प्रबंध- व्यवस्थापन एकमात्र महिला की प्रबंधकारिणी के द्वारा होता है। यह संस्था सर्वथा स्वावलंबी है और स्व-निर्धारित नीति पथ पर गतिशील है इसका अपना लक्ष्य है जो स्वानुभूत है। यह प्रसन्नता का विषय है कि सेवासंलग्न मंडल की कीर्तिलता राज्य की सीमा पार करके अधिक व्यापक रूप ग्रहण करती जा रही है और वह राजस्थान की कतिपय मुर्धन्य स्वेच्छा समाज सेवी संस्था में से एक है।
English Medium School
A Co-Educational English Medium School
Aashaniyo Ka Chowk - Inside City
Established in 1947
Key Features
Approved by INC,RNC Govt, Rajasthan
Approved by INC,RNC,RUHS Govt, Rajasthan
Approved by AICTE & BTER Jodhpur